Advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा और शिव सेना विधायकों के बीच हाथापाई, कार्यवाही स्थगित

महाराष्ट्र विधानसभा में आज उस समय हंगामा हो गया जब विपक्षी भाजपा और सत्तारूढ़ के विधायकों के बीच...
महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा और शिव सेना विधायकों के बीच हाथापाई, कार्यवाही स्थगित

महाराष्ट्र विधानसभा में आज उस समय हंगामा हो गया जब विपक्षी भाजपा और सत्तारूढ़ के विधायकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इसके बाद स्पीकर को सदन की कार्यवाही आधा घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी।

शिव सेना की पुरानी मांग उठाने पर हंगामा

विधानसभा के शीत सत्र के दूसरे दिन भाजपा के विधायक तख्तियां लेकर पहुंचे। तख्तियों पर शिव सेना के अखबार सामना में एक खबर की कटिंग चस्पा की गई थी। जिसमें शिव सेना ने बेमौसमी बारिश से प्रभावित किसानों को 25,000 रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा देने की मांग की थी। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के सदस्य कूप में पहुंच गए और शिव सेना की पिछली मांग पूरी करने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे।

शिव सेना सदस्यों ने तख्तियां छीनने का प्रयास किया

स्पीकर नाना पटोले ने भाजपा सदस्यों से अपनी सीटों पर लौटने और सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की। इस बीच शिव सेना के कुछ सदस्य भी आ गए और वे भाजपा सदस्यों से तख्तियां छीनने का प्रयास करने लगे। इसके बाद सदन में हंगामा हो गया। जब भाजपा सदस्यों ने अपनी सीटों पर बैठने से इन्कार कर दिया तो स्पीकर ने कार्यवाही आधा घंटे के लिए स्थगित कर दी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad