दरअसल, बंगाल में जारी हिंसा पर भाजपा नेता रूपा गांगुली ने कहा था कि टीएमसी और कांग्रेस के नेता अपनी पत्नी और बेटियों को 15 दिन के लिए बंगाल भेजकर देखें कि वो रेप से बच जाती हैं क्या? रूपा ने कहा था कि अगर वो बंगाल में 15 दिन रहकर रेप से बच जाती हैं, तो वे अपना बयान वापस ले लेंगी।
राज्यसभा सांसद गांगुली के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी नेता और मंत्री शिवन देव चटर्जी ने रूपा गांगुली से पूछा कि बंगाल में रहते हुए उनका कितनी बार रेप हुआ? उन्होंने कहा कि अपनी मातृभमि के बारे में गांगुली ऐसा कैसे बोल सकती है। टीएमसी नेता ने कहा कि रूपा गांगुली के लिए यह पब्लिसिटी पाने का सस्ता तरीका है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल पिछले एक समय से हिंसा की आग में झुलस रहा है। दार्जिलिंग में जारी गोरखालैंड आंदोलन और 24 परगना के बशीरहाट में हुई सांप्रदायिक हिंसा के चलते राज्य में अशांति का माहौल बना हुआ है।