संगीत सोम ने आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव की तुलना में अजीब सा बयान दिया। उन्होंने कहा यदि विरोधी प्रत्याशी की जीत हुई तो यह पाकिस्तान की जीत होगी। जाहिर सी बात है उनका इशारा मुस्लिम उम्मीदवार से है। संगीत सोम यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा, यदि विरोधियों की जीत होती है तो सरधना पाकिस्तान बन जाएगा।
उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हाजी इमरान याकूब पर भी निशाना साधा। सोम ने याकूब की खाल में भूसा भरने की धमकी तक दे डाली। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सपा के प्रत्याशी अतुल प्रधान ने बाकायद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संगीत सोम पर आरोप लगाए। कुछ लोगों का कहना है कि सोम ने वहां भड़काऊ भाषण देने के अलावा रुपये भी बांटे। अतुल प्रधान ने मांग की है कि विधानसभा चुनावों तक संगीत सोम के भाषणों की वीडियोग्राफी कराई जाए।