Advertisement

संतकबीर नगर सांसद शरद त्रिपाठी और भाजपा विधायक राकेश सिंह आपस में भिड़े, चले जूते

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद शरद त्रिपाठी और मेहदावल...
संतकबीर नगर सांसद शरद त्रिपाठी और भाजपा विधायक राकेश सिंह आपस में भिड़े, चले जूते

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद शरद त्रिपाठी और मेहदावल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राकेश सिंह के बीच एक कार्यक्रम के दौरान जमकर मारपीट हुई। जानकारी के मुताबिक, शिलापट्ट में बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी का नाम नहीं था, जिसको लेकर शरद त्रिपाठी और बीजेपी विधायक राकेश सिंह के बीच विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान सांसद शरद त्रिपाठी ने जूता निकाल लिया और बीजेपी विधायक पर जूते चला दिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विधायक अपने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर सांसद की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

होगी कठोर कार्रवाई: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय ने घटना की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि हमने इसका संज्ञान लिया है और यह बहुत निंदनीय है। दोनों को लखनऊ बुलाया गया है। कठोर कार्रवाई की जाएगी।

क्या है वीडियो में-

वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी इंजीनियर से कुछ सवाल पूछ रहे हैं। इसी बीच विधायक राकेश सिंह उन सवालों में कूद पड़ते हैं। 

सांसद शरद त्रिपाठी ने शिलापट्ट में नाम न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पूछा- यह किसी गाइडलाइन में है।

इस पर विधायक राकेश सिंह बोले- ऐसा है उसमें मुझसे बात कर लीजिएगा, मैंने लगवाया है... आप क्या हैं।

शरद त्रिपाठी- मैं सांसद हूं।

बीजेपी विधायक- आप फंडामेंटल राइट्स के मुताबिक बात कर लीजिएगा।

सांसद शरद त्रिपाठी- आपसे क्यों बात करूंगा।

बीजेपी विधायक- क्यों नहीं करेंगे।

सांसद शरद त्रिपाठी- मैं इंजिनियर से बात करूंगा।

राकेश सिंह- विधायक का नाम है।

सांसद शरद त्रिपाठी- आपसे बात क्यों करूं? अभी तुम्हारे जैसे कितने विधायकों को पैदा किया हूं।

राकेश सिंह- जूता निकालें।

विधायक ने भी सांसद शरद त्रिपाठी पर बरसाए थप्पड़

इसके बाद सांसद शरद त्रिपाठी जूता निकालकर बीजेपी विधायक राकेश सिंह को जमकर पीटते हैं। इतना ही नहीं, बीजेपी विधायक खुद को छुड़ाकर शरद त्रिपाठी के पास पहुंचते हैं और सांसद पर कई थप्पड़ बरसाते हैं। इस दौरान पुलिस अधिकारी बीच बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं।

विधायक समर्थक बोले- बदला लेकर रहेंगे

इस मारपीट के बाद विधायक के तकरीबन तीन हजार समर्थकों ने कलेक्टर के दफ्तर का घेराव किया और कहा कि वह राकेश सिंह के अपमान का बदला जरूर लेंगे। पुलिस अधिकारियों ने सांसद को सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्टर के कमरे में बंद कर दिया है, साथ ही सात थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad