छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रुचिर गर्ग शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। शुक्रवार गर्ग ने राहुल से मुलाकात की थी।
दिल्ली में हुई राहुल और रुचिर गर्ग की मुलाकात के बाद गर्ग ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। रुचिर गर्ग ने हाल ही में नवभारत के संपादक पद से त्यागपत्र दिया था। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की गरमी बढ़ गई है। कुछ दिन पहले रायपुर के कलेक्टर रहे ओपी चौधरी ने पद से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था।
33 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय रुचिर गर्ग
रुचिर गर्ग 33 सालों से सक्रिय पत्रकारिता में रहे हैं। उन्होंने हाल ही में दैनिक नवभारत से इस्तीफा दिया था, जहां वे छत्तीसगढ़ के साथ-साथ ओडिशा का भी संपादकीय दायित्व संभाल रहे थे। रुचिर गर्ग एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के भी सदस्य हैं। नक्सलवाद समेत विभिन्न मुद्दों पर खास रिपोर्टिंग कर अलग पहचान बनाई है।
चुनाव लड़ने की अटकलें भी
लगभग एक सप्ताह से यह चर्चा भी तेजी पर है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ उनके ही पुराने दोस्त रुचिर गर्ग चुनाव लड़ सकते हैं।