Advertisement

शांता कुमार ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- किसानों को सीधी आर्थिक मदद देने पर करें विचार

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से भाजापा सांसद शांता कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश में...
शांता कुमार ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- किसानों को सीधी आर्थिक मदद देने पर करें विचार

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से भाजापा सांसद शांता कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश में किसानों की स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। साथ ही, उन्होंने पीएम को लिखे गए इस पत्र में लिखा है कि हमें देश के किसान की स्थिति के बारे में सोचना चाहिए।   

किसानों को सीधी आर्थिक मदद दे सरकार: शांता कुमार

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शांता कुमार ने कहा कि देश में किसानों को इस कदर नकार दिया गया है कि 3.5 लाख से अधिक किसानों ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने इस पत्र में पीएम मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि किसानों को सीधी आर्थिक मदद दें, जैसाकि विदेशों में किया जा रहा है।

'किसानों की स्थिति दिनों दिन बेकार होती जा रही है'

सांसद शांता कुमार ने पीएम से अपील की है कि देश के किसानों की स्थिति दिनों दिन बेकार होती जा रही है। हमें इसके बारे में सोचना होगा। उन्होंने कहा कि उनकी अध्यक्षता में खाद्य निगम कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी ने किसानों के हित में एक रिपोर्ट तैयार कर पीएम को सौंपी थी।

'किसान के खाते में सीधे धन उपलब्ध करवाया जाए तो मिलेगा लाभ'

 

शांता कुमार ने कहा कि यदि खाद्यान्न वितरण व्यवस्था में उपभोक्ता को सीधे उसके खाते में धन उपलब्ध करवा दिया जाए तो शत-प्रतिशत उपभोक्ता को लाभ मिल जाएगा। 

शांता कुमार किसानों को लेकर कई बार दे चुके हैं नसीहत

शांता ने कहा कि सरकार खाद पर 70 हजार करोड़ रुपये का अनुदान देती है, लेकिन इसका लाभ किसानों को नहीं बल्कि बड़ी कंपनियों को होता है। कुमार ने कहा कि अगर उनकी रिपोर्ट सुझाई गई सिफारिशों को लागू किया जाता है तो यह भ्रष्टाचार भी पूरी तरह से खत्म होगा और किसान को इसका लाभ मिलेगा जो अभी तक नहीं मिल पा रहा है। उन्होने बताया कि अभी तक तेलंगाना सरकार ने ही उनकी कुछ एक सिफारिशों पर अमल किया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी भाजपा सांसद शांता कुमार ने किसानों को लेकर कई बार मांग की है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad