अपनी पार्टी में दरकिनार कर दिए जाने से नाराज चल रहे, पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव की तारीफ की और उनकी तुलना राकांपा प्रमुख शरद पवार से की।
तेजस्वी की तारीफ में पढ़े कसीदे
पीटीआई के मुताबिक, शत्रुघ्न ने संवाददाताओं से बातचीत में तेजस्वी की तारीफ में कसीदे काढ़ते हुए कहा कि इतनी कम उम्र होने के बावजूद वे जिस विनम्रता से बातें करते हैं और हर चीज को पूरी दृढ़ता के साथ पेश करते हैं उससे यही लगता है कि वे योगाभ्यास करते होंगे। हमारे प्रधानमंत्री जी, मुझमें और उनमें एक चीज सामान्य है और वह यह है कि हमलोग योग अभ्यास करते हैं।
तेजस्वी में किसी को टक्कर देने की पूरी काबिलियत और क्षमता है
यह पूछे जाने पर कि अगले चुनाव में क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के बीच सीधी टक्कर होगी, शत्रुघ्न ने कहा कि तेजस्वी किसको टक्कर देंगे, इस बारे में वह नहीं कह सकते पर उनमें टक्कर देने की पूरी काबिलियत और क्षमता है। उन्होंने तेजस्वी में गजब की सूझबूझ और परिपक्वता होने की बात करते हुए कहा कि उनमें राकांपा अध्यक्ष्ा शरद पवार के सारे गुण नजर आते हैं ।
तेजस्वी का राजनीतिक कॅरिअर लंबा है
बिहार विधानसभा में कल औरंगाबाद में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर हुई नोकझोंक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश ने तेजस्वी को समझाते हुए कहा था कि राजनीति में उनका लंबा कैरियर है। शत्रुघ्न ने कहा कि हम भी वही कह रहे हैं कि तेजस्वी का लंबा राजनीतिक कॅरिअर है तथा उनका भविष्य उज्ज्वल है।
हाल में आयोजित बिहार दिवस के समारोह में प्रदेश की राजग सरकार द्वारा नहीं बुलाए जाने पर नाराजगी जताते हुए शत्रुघ्न ने कहा कि इसके कारणों के बारे में सभी को पता है।
लालू से मिले थे शत्रुघ्न
उल्लेखनीय है कि शत्रुघ्न ने करोडों रुपये के चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद प्रमुख लालू से रांची जाकर हाल ही में मुलाकात करने के बाद दो दिनों पूर्व पटना में लालू की पत्नी राबडी देवी से उनके घर जाकर उनसे सहानुभूति व्यक्त की थी।
लालू के परिवार से हमेशा स्नेह मिलता रहा
राबडी से अपनी मुलाकात के बारे में शत्रुघ्न ने कहा कि लालू जी के साथ उनकी पारिवारिक मित्रता रही है और उनके परिवार का उन्हें स्नेह हमेशा मिलता रहा है।