Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए भी होना चाहिए चुनाव : मणिशंकर

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाया और कहा कि पार्टी के हर स्तर पर चुनाव होना चाहिए। उन्होंने कहा है कि न सिर्फ पार्टी के हर स्तर के पदों पर बल्कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का भी चुनाव होना चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए भी होना चाहिए चुनाव : मणिशंकर

कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे आश्चर्य होगा यदि कोई राहुल गांधी के खिलाफ खड़ा होकर चुनाव लड़ता है तो। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ही सोनिया गांधी के विकल्प हैं इसमें को दो राय नहीं है। उन्होंने कहा कांग्रेस अब अकेले दम पर भाजपा को हरा नहीं पाएगी अब बीजेपी के खिलाफ गठबंधन होना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो हमें 2019 के लिए नहीं सोचना चाहिए।

इससे पहले पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा था, 'आज की तारीख में यह कहना मूर्खता होगी कि कांग्रेस मोदी को अकेले दम पर हरा सकती है, लेकिन यदि कोई यह कहे कि अगले आम चुनाव में गठबंधन बनाकर उनसे मुकाबला किया जा सकता है, तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा।

विधानसभा चुनावों में विपक्षी पार्टियों के लचर प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए अय्यर ने कहा था कि अब समय आ गया है कि पुरानी पार्टियां मिलकर एक महागठबंधन बनाएं। ताकि 2019 के आम चुनाव में भाजपा को हराया जा सके। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad