उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आज मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने जौहर यूनिवर्सिटी मामले में सपा नेता आजम खान का बचाव किया। मुलायम ने कहा कि आजम खान ने बहुत मेहनत के बाद जौहर यूनिवर्सिटी का निर्माण कराया है और उन्हें राजनीतिक षड्यंत्र के तहत निशाना बनाया जा रहा है।
'आजम ने यूनिवर्सिटी गरीबों, लाचारों और मजबूरों के लिए बनाई'
आजम की यूनिवर्सिटी के खिलाफ ऐक्शन लेने पर उन्होंने कहा, 'आजम बहुत साधारण परिवार से आते हैं और उन्होंने अथक मेहनत से राजनीति में जगह बनाई। इसके लिए उन्हें समाज के हर तबके से सहयोग मिला। आजम ने यूनिवर्सिटी गरीबों, लाचारों और मजबूरों के लिए बनाई। जमीन के बहाने जबरन उनको निशाना बनाया जा रहा है।'
आजम के अपमान को बताया अपना अपमान
आजम खान को मुलायम सिंह यादव के खास सहयोगियों में गिना जाता है। अपने खास सहयोगी के बचाव के लिए मुलायम ने कहा, 'आजम ने अच्छी पढ़ाई-लिखाई की है। जौहर यूनिवर्सिटी में देश-विदेश से छात्र पढ़ने आते हैं। आजम को अपमानित करना... परेशान करना घोर अन्याय है। आजम को अपमानित करना हमें अपमानित करना है। मैं एसपी के कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगा कि वह ध्यान रखें कि उनके साथ जो अपमान, अन्याय हो रहा है, वह हमारा अपमान है। इस यूनिवर्सिटी को बनाने के लिए उसने दिन-रात मेहनत की है। जौहर यूनिवर्सिटी शिक्षा का मंदिर है जहां गरीबों के बच्चे भी पढ़ते हैं।'
आजम को बताया मेहनती और नेक इंसान
जौहर यूनिवर्सिटी में कथित वित्तीय अनियमितताओं को राजनीतिक साजिश करार देते हुए मुलायम ने कहा, 'आजम खान को मैं लंबे समय से जानता हूं। वह बहुत मेहनती और नेक इंसान है। लगातार उसने समाज के पिछड़े, गरीब वर्ग के लोगों के लिए काम किया है। मैं मीडिया के माध्यम से बस यह कहना चाहता हूं कि आजम के साथ समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती से खड़ी है।'
कार्यकर्ताओं से की आजम के समर्थन की अपील
मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मजबूती के साथ आजम खान के साथ खड़े रहने की अपील की। उन्होंने कहा, 'आपके माध्यम (मीडिया) से मैं सभी कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि वह आजम के साथ खड़े रहें। जौहर यूनिवर्सिटी को साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है।' इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मिलने के बारे में पूछने पर एसपी के वरिष्ठ नेता ने सीधे तौर पर कोई जवाब नहीं दिया।
आर्थिक मंदी और आर्टिकल 370 पर नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
एसपी के वरिष्ठ नेता से जब आर्टिकल 370 समाप्त करने और आर्थिक मंदी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। मुलायम ने सिर्फ यही कहा कि आज मैं आजम को समर्थन देने के लिए आया हूं। मुझसे सिर्फ जौहर यूनिवर्सिटी और आजम से जुड़े सवाल ही पूछें, मैं उसी का जवाब दूंगा।