कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के लोगों की राज्य को विशेष दर्जा दिए जाने की ‘जायज’ मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर सभी दलों को एकजुट होना चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने आज ट्वीट कर कहा, ‘कांग्रेस पार्टी आंध्र प्रदेश को विशेष श्रेणी दर्जा दिलाने तथा पोलावरम परियोजना को शीघ्रता से पूरा करने की जायज मांगों का समर्थन करती है। अब समय आ गया है कि सभी पार्टी इस मुद्दे पर एकजुट हों तथा न्याय दिलाने की मांग का समर्थन करें।’
The Congress Party supports the just demands of the people of Andhra Pradesh for special category status and speedy completion of the Polavaram project. It's time for all parties to unite on this issue and support this call for justice.#INCStandsWithAndhra
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 9, 2018
बता दें कि सत्तारूढ़ राजग में शामिल तेदेपा और विपक्षी कांग्रेस एवं वाईएसआर कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के सदस्य आंध्र प्रदेश के विभाजन के समय राज्य के लोगों से तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा किए गए वादों को पूरा करने की मांग पिछले कुछ दिनों से संसद के दोनों सदनों में कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर कुछ सांसदों के हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही भी बीच बीच में बाधित हुई।