Advertisement

बिहार से ईंट ले जाकर बनाएंगे राम मंदिरः तेज प्रताप

अक्सर अपने बयानों से विवादों में रहने वाले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने अब...
बिहार से ईंट ले जाकर बनाएंगे राम मंदिरः तेज प्रताप

अक्सर अपने बयानों से विवादों में रहने वाले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने अब बिहार से ईंट ले जाकर राम मंदिर बनाने का बयान दिया है। उनका कहना है कि सभी धर्मों के साथ मिलकर मंदिर बनाएंगे ताकि भाजपा आरएसएस का मुद्दाविहीन हो जाए।


तेज प्रताप ने कहा, 'अगली बार बिहार में राजद की सरकार बनी तो हिंदू मुस्लिम, सिख, इसाई, अति पिछड़ा, गरी, दलित सभी वहां पर जाएंगे और एक एक ईंट रखेंगे। हम मंदिर बनाने का काम करेंगे और जिस दिन मंदिर बना उस दिन भाजपा आरएसएस का मुद्दा खत्म हो जाएगा और जब उसके पास मुद्दा ही नहीं रहेगा तो थाली बजाते रहेंगे चम्मच लेकर।' तेज प्रताप यादव अक्सर बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं। उनके इस बयान से नया विवाद खड़ा होना तय माना जा रहा है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad