राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कथित तौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश की पिटाई किए जाने को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। तेजस्वी ने इस मामले पर अफसोस जताते हुए कहा कि इस प्रकरण से बीजेपी का असली चेहरा एक बार फिर देश के सामने आ गया है।
भाजपा का असली चेहरा फिर आया सामने
इस दौरान तेजस्वी ने अफसोस जताते हुए कहा कि इस प्रकरण से भाजपा का असली चेहरा एक बार फिर देश के सामने आ गया है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुसलमानों, दलितों, आदिवासियों को पीटते-पीटते भाजपाई अब भगवाधारी 78 वर्षीय आर्य समाजी स्वामी अग्निवेश जैसे संतों को भी पीटने लगे हैं।
धर्म की राजनीति का गंदा खेल
साथ ही तेजस्वी यादव ने यह भी लिखा कि बीजेपी धर्म की आड़ में अपनी राजनीति का गंदा खेल खेलते हैं। इन्हें वैचारिक विरोधियों से सख्त नफरत है। तेजस्वी यादव ने सवालिया लहजे में कहा कि भाजपा के लोग आखिर लोकतंत्र और देश को कहां ले जाना चाहते हैं।
भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने की थी मारपीट
भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पाकुड़ पहुंचे स्वामी अग्निवेश के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उनके कपड़े तक फाड़ दिए थे। घटना में उनके सहयोगी और बिहार के आर्य समाज के प्रमुख मनोहर मानव को भी चोटें आई हैं।
उल्लेखनीय है कि बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पाकुड़ पहुंचे स्वामी अग्निवेश के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उनके कपड़ तक फाड़ दिए थे। घटना में उनके सहयोगी और बिहार के आर्य समाज के प्रमुख मनोहर मानव को भी चोटें आई हैं।