26 मई यानी आज मोदी सरकार के चार साल पूरे हो गए हैं। एक ओर जहां मोदी सरकार के मंत्री से लेकर बीजेपी के नेता सरकार की उपलब्धियां गिनाने में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी सरकार की नाकामियों को लेकर हल्ला बोल रही है।
मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि मोदी सरकार के चार साल का सार यही है कि 'मेरा भाषण ही मेरा प्रशासन है'।
मनीष तिवारी ने कहा कि पिछले चार साल का यही सार है कि 'मेरा भाषण ही मेरा प्रशासन है' और सभी मापदंडों पर मोदी सरकार पूरी तरह से फेल ही साबित हुई है।
The essence of the last 4 years is 'mera bhashan hi mera prashasan hai,' 'only my rhetoric is my governance' & on all parameters the Narendra Modi govt has been an absolute catastrophe: Manish Tewari, Congress on 4 years of Modi govt pic.twitter.com/Gj1evkhhQC
— ANI (@ANI) May 26, 2018
कांग्रेस मना रही विश्वासघात दिवस
गौरतलब है कि मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर पूरे देश में इस दिन को विश्वासघात दिवस के रूप में मना रही है। कांग्रेस विश्वासघात दिवस पर एक पोस्टर भी जारी कर चुकी है, जिसपर लिखा है 'विश्वासघात: चार सालों में सिर्फ बात ही बात।'
कांग्रेस सभी राज्यों की राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस और जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेगी। इस दौरान कांग्रेस केंद्र सरकार का पर्दाफाश करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के हर वर्ग के साथ विश्वासघात किया है। जहां एक तरफ किसानों को फसल का डेढ़ गुना दाम नहीं मिला, वहीं युवाओं को हर साल दो करोड़ रोजगार नहीं मिले।
'साफ नीयत, सही विकास'
चार साल पूरे होने पर मोदी सरकार 'साफ नीयत, सही विकास' का नया नारा देगी। इस दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, रेल मंत्री पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सहित 10 बड़े मंत्री देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। जबकि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दिल्ली में 28 मई शाम 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगी।