त्रिपुरा के गवर्नर तथागत रॉय ने पटाखा बैन को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दे डाला। अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से लगातार तीन ट्वीट्स करते हुए अजान की तुलना दीपावली के पटाखों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण से की है। दिल्ली-एनसीआर में 31 अक्टूबर तक पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर तथागत रॉय ने लगातार दूसरी बार इस तरह का विवादित बयान दिया है।
राज्यपाल ने ट्वीट कर उन लोगों से सवाल पूछा है तो दीपावली के दौरान पटाखों से ध्वनि प्रदूषण की शिकायत करते हैं। रॉय ने लिखा है कि हर दीपावली में पटाखों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण पर अक्सर वाद-विवाद होता है, जो साल में कुछ दिन होते हैं, लेकिन हर रोज सुबह 4.30 बजे से लाउडस्पीकर पर अजान पर कोई बात नहीं होती।
रॉय ने लिखा है कि लाउडस्पीकर पर अजान से होने वाला ध्वनि प्रदूष पर सेक्यूलर लोगों की चुप्पी हैरान करती है। कुरान या हदीस में लाउडस्पीकर पर अजान की बात नहीं की गई है। रॉय ने लिखा है कि मुअज्जिन को मीनर पर तेज आवाज में आजान करना होता है ऐसे में मीनारें बनाई गई है, लाउडस्पीकर का प्रयोग इस्लाम के खिलाफ हैं।
Every Diwali fights start over noise pollution from crackers. A few days in a year. But no fight about Azaan over loudspeakers at 4.30 AM!
— Tathagata Roy (@tathagata2) October 17, 2017
Actually this silence of the 'secular' crowd over noise pollution by Azaan perplexes me. Loudspkrs are not prescribed in Quran or any Haadis
— Tathagata Roy (@tathagata2) October 17, 2017
The Muezzin is supposed to shout Aazan from the minarets,which is why the minarets are there! Use of loudspeakers,thus is contrary to Islam!
— Tathagata Roy (@tathagata2) October 17, 2017
बता दें कि रॉय का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल सरकार ने 19 अक्टूबर, दीपावली को रात 10 बजे से 20 अक्टूबर की सुबह 6 बजे तक पटखों पर पाबंदी लगाई है।
हालांकि, इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर बैन लगाने के फैसले पर त्रिपुरा के गवर्नर तथागत रॉय के ट्विट ने सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा दिया था। अपने ट्वीट में रॉय ने लिखा था, 'कभी दही हांडी, आज पटाखा, कल को हो सकता है कि प्रदूषण का हवाला देकर अवॉर्ड वापसी गैंग हिंदुओं की चिता जलाने पर भी याचिका डाल दे।' तथागत रॉय के इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने उन्हें अपने निशाने पर लिया है।