केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस्पात और नागरिक उड्डयन मंत्री ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि उनकी कोविड रिपोर्ट ‘पॉजिटिव’ आई है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा है, 'डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 कि जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी सावधानी बरतें या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाएं।'
संक्रमण के कारण सिंधिया मंगलवार को मुंबई में ‘इंडिया स्टील 2023’ कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को ग्वालियर के अंबेडकर महाकुंभ में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे। वहीं, तीन दिन पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानार्यमन सिंधिया भी कोरोना की चपेट आ गए थे।