Advertisement

यूपी: तीसरे चरण में 20 फीसदी दागी उम्मीदवार, आजम खान पर 10 गंभीर मुकदमे

उत्तर प्रदेश में तीसरे फेज में 12 जिलों की 10 सीटों पर 20 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं। हालांकि पिछले चरण की...
यूपी: तीसरे चरण में 20 फीसदी दागी उम्मीदवार, आजम खान पर 10 गंभीर मुकदमे

उत्तर प्रदेश में तीसरे फेज में 12 जिलों की 10 सीटों पर 20 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं। हालांकि पिछले चरण की तुलना में आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों में तीन फीसदी की गिरावट आई है। 120 उम्मीदवारों में से 24 उम्मीदवारों ने आपराधिक मामलों की घोषणा की है। इसके अलावा 38 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। सभी दलों ने करोड़पतियों को टिकट दिया है।

तीसरे चरण का मतदान शुरू होने से पहले एडीआर ने सोमवार को प्रत्याशियों का विश्लेषण कर आंकड़े जारी किए हैं। 120 उम्मीदवारों में से 19 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं। रामपुर से गठबंधन प्रत्याशी आजम खान पर सबसे ज्यादा 10 गंभीर मुकदमे हैं। दूसरे नंबर पर फिरोजाबाद से निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी वसीर हैं, इन पर भी 10 गंभीर मामले हैं। तीसरे नंबर पर बरेली से निर्दलीय प्रत्याशी जावेद खान पर चार मामले दर्ज हैं। भाजपा के दो, सपा के पांच, कांग्रेस के दो, निर्दलीय पांच, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के एक सहित 24 उम्मीदवारों ने आपराधिक मामलों की घोषणा की है। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक आपराधिक मामला घोषित करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 20 फीसदी है तो गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 16 फीसदी है।

सपा उम्मीदवार देवेंद्र यादव के पास सबसे अधिक संपत्ति

इसी प्रकार करोड़पति उम्मीदवारों के मामलों में भाजपा के सभी प्रत्याशी करोड़पति हैं। इनकी औसत संपत्ति करीब 17 करोड़ है। जबकि सबसे अमीर कांग्रेस के प्रत्याशी हैं, इनकी औसत संपत्ति 40 करोड़ रुपये है। इसी तरह सपा के प्रत्याशियों की 31 करोड़ और बसपा के 24 करोड़ रुपये औसत संपत्ति है। इसके अलावा 35 निर्दलीय उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 89 लाख रुपये है। इस चरण के सभी प्रत्याशियों में सबसे अधिक संपत्ति एटा से सपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह यादव के पास है। उन्होंने 204 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। दूसरे नंबर पर बरेली से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन हैं, उनकी 146 करोड़ रुपये की सम्पत्ति है। तीसरे नंबर पर बदायूं से कांग्रेस प्रत्याशी सलीम शेरवानी हैं जिनकी कुल संपत्ति 76 करोड़ रुपये है।

सबसे गरीब और कम संपत्ति वाले प्रत्याशी

सबसे कम संपत्ति के मामले में संभल से भारत प्रभात पार्टी के राम चंद्र हैं। उनके पास कुल 25 हजार की संपत्ति है। सबसे गरीब प्रत्याशियों में पीलीभीत से निर्दलीय कैफ रजा खां के पास मात्र 30 हजार और मुरादाबाद से निर्दलीय प्रत्याशी प्रिंस कुमार शर्मा के पास 40 हजार हैं। तीसरे चरण के उम्मीदवारों के पास औसत 6.71 करोड़ की संपत्ति है। दूसरे चरण के प्रत्याशियों के पास औसत संपत्ति लगभग आठ करोड़ थी। इनमें 2.5 फीसदी उम्मीदवारों ने पैन कार्ड की घोषणा नहीं की है।

कितने पढ़े लिखे हैं उम्मीदवार और कितनी है उम्र

120 में से 35 यानी 29 फीसदी उम्मीदवार पढ़े लिखे हैं, लेकिन शैक्षिक योग्यता आठवीं से 12 वीं तक है। 12 उम्मीदवार ऐसे भी हैं जो केवल साक्षर हैं। तीन प्रत्याशी अनपढ़ हैं। जबकि 65 (54 फीसदी) प्रत्याशी ग्रेजुएट हैं। इसके अलावा 57 प्रतिशत यानि 68 उम्मीदवार 25 से 50 वर्ष की उम्र के हैं। जबकि 46 (38 फीसदी) 51 से 80 वर्ष की उम्र के हैं। दो प्रत्याशी 80 की उम्र भी पार कर चुके हैं। तीन ने अपनी उम्र का खुलासा नहीं किया है। 13 महिलाएं भी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रही हैं। इनमें रामपुर से जयाप्रदा के पास 27 करोड़ और आंवला से बसपा प्रत्याशी रुचि वीरा के पास 24 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

तीसरा चरण (उत्तर प्रदेश)

कुल मतदाता- 1,78,10,946 

पुरुष मतदाता- 96,20,644

महिला मतदाता- 81,89,378

थर्ड जेन्डर- 924

जिलों की संख्या- 12

कुल प्रत्याशियों की संख्या- 120

मतदान प्रतिशत

2014- 61.48 फीसदी

2017 (विधानसभा चुनाव)- 63.79 फीसदी

लोक सभा क्षेत्र- 10

मुरादाबाद-6, रामपुर-7, सम्भल-8, फिरोजाबाद-20, मैनपुरी-21, एटा-22, बदायूं-23, आंवला-24, बरेली-25, पीलीभीत-26

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad