Advertisement

विपक्ष की बैठक पर वेंकैया नायडू ने कहा- हम आश्वस्त हैं और वे संदेह में

केंद्रीय शहरी विकास और सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने आज विपक्ष की राष्ट्रपति पद के उम्मीदावर को लेकर हुई बैठक पर चुटकी लेते हुए उन्हें बंटा हुआ करार दिया है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल जुलाई में खत्म होने जा रहा है। ऐसे में विपक्षी पार्टियों में राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर गर्मा-गर्मी बढ़ गई है।
विपक्ष की बैठक पर वेंकैया नायडू ने कहा- हम आश्वस्त हैं और वे संदेह में

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एक राय और किसी नतीजे पर न पहुंचने पर चुट्की लेते हुए कहा कि हम एक हैं और वे बंटे हुए हैं। उन्होंने कहा, हम आश्वस्त हैं, वे संदेह में हैं। नायडू ने विपक्ष को दिशाहीन बताते हुए कहा कि हम भविष्य की ओर की बढ़ रहे हैं, जबकि वे पीछे की ओर जा रहे हैं।

गौरतलब है कि सोनिया गांधी ने शुक्रवार को सभी पार्टियों के बड़े नेताओं को लंच पर बुलाया था। बैठक के लिए जेडी(यू), सीपीआई, सीपीआई(एम), सपा, डीएमके, एनसीपी, आरजेडी, और टीएमसी को निमत्रंण भेजा गया था। विपक्ष मौजूदा समय में देश के अगले राष्ट्रपति के पद पर उम्मीदवारी को लेकर एकजुट होने की कोशिश कर रहा है।

 


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad