Advertisement

वीडियो: विनय कटियार पर भड़के फारूक अब्दुल्ला, जानें क्या कहा

भारतीय जनता पार्टी और बजरंग दल के नेता विनय कटियार के मुसलमानों पर दिए आपत्तिजनक बयान पर जम्मू कश्मीर...
वीडियो: विनय कटियार पर भड़के फारूक अब्दुल्ला, जानें क्या कहा

भारतीय जनता पार्टी और बजरंग दल के नेता विनय कटियार के मुसलमानों पर दिए आपत्तिजनक बयान पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

फारुक ने कहा है कि क्या ये कटियार के बाप का देश है? ये हम सब का देश है।

दरअसल ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी को जवाब देते हुए विनय कटियार ने बुधवार को कहा था कि एक कानून बनाया जाना चाहिए। जिसमें ऐसे लोगों के लिए सजा का प्रावधान हो जो वंदेमातरम नहीं गाते हैं और राष्‍ट्रीय झंडे का अपमान करते हैं।

कटियार ने आगे कहा कि जो लोग पाकिस्‍तानी झंडे फहराते हैं, उन्‍हें सजा मिलनी चाहिए। जब धर्म के आधार पर ही देश अपनाए जा रहे हैं तो मुसलमानों को इस देश में नहीं रहना चाहिए, बल्कि ऐसे लोगों को पाकिस्‍तान या बांग्‍लादेश चले जाना चाहिए। ऐसे लोगों के लिए कानून आना चाहिए। ऐसे लोग भारत में क्‍यों रहें?

गौरतलब है कि मंगलवार को ओवैसी ने कहा था कि भारत में एक ऐसा कानून आना चाहिए, जिसके जरिए उन लोगों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए जो भारतीय मुसलमानों को पाकिस्‍तानी कहते हैं। ऐसे लोगों को कम से कम तीन साल की सजा दी जानी चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad