Advertisement

वीडियो: जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पीएम मोदी ने दिखाई सही राह...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं।  इस दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने...
वीडियो: जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पीएम मोदी ने दिखाई सही राह...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं।  इस दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कीचड़ से बचने के लिए सही रास्ता दिखाया।

हुआ यूं कि प्रधानमंत्री मोदी का हेलिकॉप्टर शांति निकेतन नियत समय पर पहुंच गया लेकिन तब तक उनकी अगवानी के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहां नहीं पहुंच सकी थीं। पीएम जब हेलिकॉप्टर से उतरे तो राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने उनका स्वागत किया। लेकिन कुछ दूरी पर उन्हें सीएम ममता बनर्जी तेजी से आती दिखीं। प्रधानमंत्री मोदी भी उनकी तरफ आगे बढ़ गए।

पीएम मोदी ने देखा कि हैलिपैड के पास ही कीचड़ पड़ा हुआ है। मोदी ने तेजी से आगे बढ़कर ममता बनर्जी को रुकने का इशारा किया। हालांकि ममता बनर्जी रुकी नहीं, लेकिन उन्‍होंने कीचड़ देख, अपनी राह बदल ली।

सियासी आरोप-प्रत्यारोप के बीच इस तरह के वाकये को सकारात्मक तौर पर देखा जा रहा है। बता दें कि प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के शांति निकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं। यहां प्रधानमंत्री के साथ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी मंच साझा कर रही हैं। इस मौके पर शांति निकेतन में बांग्लादेश भवन का भी उद्घाटन हुआ। यह भारत-बांग्लादेश के सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक है, जो 25 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad