Advertisement

पीएम मोदी कर्नाटक के लिए 'न खरीदूंगा, न खरीदने दूंगा' क्यों नहीं कहते- कांग्रेस

  सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को कांग्रेस-जेडीएस की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें गठब्ंध्‍ान ने...
पीएम मोदी कर्नाटक के लिए 'न खरीदूंगा, न खरीदने दूंगा' क्यों नहीं कहते- कांग्रेस

 

सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को कांग्रेस-जेडीएस की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें गठब्ंध्‍ान ने प्रोटेम स्पीकर के तौर पर भाजपा विधायक केजी बोपैया की नियुक्ति को रद्द करने की मांग की थी। कोर्ट ने कहा कि बोपैया ही प्रोटेम स्पीकर होंगे। हालांकि, कोर्ट ने कांग्रेस की मांग पर मत विभाजन का लाइव टेलीकास्ट करने का निर्देश दिया।

कांग्रेस का आरोप था कि सबसे सीनियर सदस्य को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है, लेकिन राज्यपाल वजुभाई वाला ने ऐसा नहीं किया। बता दें कि फ्लोर टेस्ट शाम 4 बजे होगा।

सबके सामने होगा बहुमत परीक्षण: सिब्बल

शीर्ष कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जब वोटिंग का लाइव टेलिकास्ट होगा तो हमें भरोसा है कि पूरी पारदर्शिता बनी रहेगी। कपिल सिब्बल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हम खुश हैं, क्योंकि अब सारी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से होगी  और अब जब जो जीतेगा वही सिकंदर होगा।

उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया है कि सब कुछ का लाइव टेलिकास्ट होगा, तो फिर प्रोटेम स्पीकर को हटाने का कोई मतलब नहीं है। सिब्बन ने कहा कि अब सबके सामने बहुमत परीक्षण होगा

सिब्बल ने कसा पीएम मोदी पर तंज

कपिल सिब्बल ने इस दौरान पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि जो कहते हैं कि न खाऊंगा न खाने दूंगा उन्होंने यह क्यों नहीं कहा न खरीदूंगा न खरीदने दूंगा। उन्होंने कहा, हम पारदर्शी मतदान प्रक्रिया की मांग करते हुए एक व्यावहारिक समाधान चाहते थे।

आज बहुमत परीक्षण में जो जीतेगा वही सिकंदर: सिंघवी

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आज बहुमत परीक्षण में जो जीतेगा वही सिकंदर। हमारी दलीलों के दौरान जब लाइव ब्रॉडकास्ट की बात हुई तो हमारे आधे से अधिक दलीलों का उत्तर मिल गया। हम किसी भी कीमत पर आज के बहुमत परीक्षण में देरी नहीं कर सकते थे।

सिंघवी ने कहा कि हमारी जीत तय है क्योंकि फ्लोर टेस्ट का का समय 15 दिनों से घटाकर 24 घंटे कर दिया गया। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य पारदर्शिता सुनिश्चित करना था। लाइव टेलिकास्ट की बात से हम उम्मीद करते हैं कि निष्पक्षता बनी रहेगी। हमें उम्मीद है कि कुछ गड़बड़ी नहीं होगी और जीत कांग्रेस-जेडीएस गंठबंधन की होगी।

हम सुप्रीम कोर्ट के शुक्रगुजार हैं: सिंघवी

इससे पहले कोर्ट के फैसले के बाद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के शुक्रगुजार हैं कि इमरजेंसी में याचिका सुनी। हमारा उद्देश्य था कि पारदर्शी रूप से विश्वास मत हो।

बोपैया को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने के फैसले को कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में दी थी चुनौती 

गौरतलब है कि कांग्रेस-जेडीएस ने केजी बोपैया को कर्नाटक विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। दोनों दलों ने अपनी याचिका में प्रोटेम स्पीकर के अधिकार सीमित करने की मांग भी की गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad