Advertisement

मध्यप्रदेश से बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने तक नहीं पहनूंगा फूलों की माला: सिंधिया

पूर्व केंद्रीय मंत्री और युवा कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तब तक फूलों की माला नहीं...
मध्यप्रदेश से बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने तक नहीं पहनूंगा फूलों की माला: सिंधिया

पूर्व केंद्रीय मंत्री और युवा कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तब तक फूलों की माला नहीं पहनेंगे का संकल्प लिया है, जब तक किसान विरोधी भाजपानीत मध्यप्रदेश सरकार को जड़ से उखाड़ नहीं फेंकते।

अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन यानी मंगलवार को मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के मीरकाबाद पंचायत में कांग्रेस नेता ने ग्रामीणों को संबोधित किया। सिंधिया ने कहा,  भाजपा की मध्यप्रदेश सरकार किसान विरोधी है एवं किसानों पर गोलियां चलवाती है। इसलिए मैंने प्रण लिया है कि जब तक भाजपा की सरकार को प्रदेश से उखाड़ नहीं फेंकेंगे, तब तक मैं फूलों की माला नहीं पहनूंगा।

मुंगावली सीट वरिष्ठ कांग्रेस विधायक महेन्द्र सिंह कालूखेडा के निधन के बाद खाली हुई है और जल्द ही इस पर चुनाव होने की संभावना है। पीटीआई के मुताबिक, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चौहान अपने आप को जनता का पुजारी कहते हैं पर पुजारी ही भगवान जनता को जेल के अंदर डाल रहा है। इसलिए चौहान को राज्य से बेदखल करना चाहिए।

सिंधिया ने ये आरोप भी लगाए

उन्होंने कहा, अब जब आपके गांव में मुख्यमंत्री चौहान आए, तो आप उनसे कह देना कि हमको चंदा मामा चाहिए। वह आपको चंदा मामा लाने की भी हां भर देगें। इसलिए इनकी बातों में न आकर इनको एक पर्यटक की भांति खाली हाथ ही भेजना है।

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मप्र के चुनिंदा नेताओं को प्रचार के लिए बुलाया था, जिनमें से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और गुजरात के प्रदेश प्रभारी सचिव जीतू पटवारी के पहुंचने का फायदा कांग्रेस प्रत्याशियों को हुआ। मगर नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सूरत जिले की जिन तीन सीटों पर पहुंचे वहां पार्टी प्रत्याशी को विशेष लाभ नहीं हो सका।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad