Advertisement

गोवा विधानसभा चुनाव: चिदंबरम के कटाक्ष पर बोले केजरीवाल, रोना बन्द कीजिये, जानिए पूरा मामला

गोवा में आने वाले समय में विधानसभा चुनाव होने को हैं और इसको लेकर वहां सियासत गरमाई हुई है। गोवा में...
गोवा विधानसभा चुनाव: चिदंबरम के कटाक्ष पर बोले केजरीवाल, रोना बन्द कीजिये, जानिए पूरा मामला

गोवा में आने वाले समय में विधानसभा चुनाव होने को हैं और इसको लेकर वहां सियासत गरमाई हुई है। गोवा में विधानसभा चुनावों से पहले कई तरह की राजनीतिक उठापटक देखने को मिल रही है।

हाल ही में कांग्रेस के 17 में से 15 विधायक भाजपा में शामिल हो गए, जिससे कांग्रेस खेमे में कोलाहल मच गया हैं इस बीच कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथ लिया और फिर दोनों नेताओं में वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया।

चिंदम्बरम ने अपने ट्वीट में लिखा, "जो लोग शासन बदलना चाहते हैं (10 साल के कुशासन के बाद) वे कांग्रेस को वोट देंगे। जो चाहते हैं कि शासन जारी रहे, वे भाजपा को वोट देंगे।" उन्होंने आगे लिखा कि मेरा आकलन है कि आम आदमी पार्टी (और तृणमूल कांग्रेस) गोवा में गैर-भाजपा वोट को केवल खंडित करेगा।अरविंद केजरीवाल द्वारा पुष्टि की गई है।गोवा में मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है।"

इस कटाक्ष पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने लिखा, "सर, रोना बंद कीजिए- “हाय रे, मर गए रे, हमारे वोट काट दिए रे।"
केजरीवाल ने आगे लिखा कि गोवा के लोग सिर्फ उन्हें वोट करेंगे जहाँ उन्हें उम्मीद दिखेगी। कांग्रेस भाजपा के लिए उम्मीद हो सकती है लेकिन गोवा के लिए नहीं।

आपको बता दें कि गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे। 14 फरवरी को गोवा में मतदान होंगे जबकि 10 मार्च को नतीजे आएंगे। गोवा में 21 जनवरी को नामांकन शुरू हो जाएंगे और 28 जनवरी को नामांकन भरने की आखिरी तिथि होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad