Advertisement

जेटली-केजरीवाल की मुलाकात पर माकन ने ली चुटकी, कहा- बदले बदले से सरकार नजर आते हैं

गुरुवार की शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से दिए डिनर में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण...
जेटली-केजरीवाल की मुलाकात पर माकन ने ली चुटकी, कहा- बदले बदले से सरकार नजर आते हैं

गुरुवार की शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से दिए डिनर में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भी शामिल हुए। दोनों की मुलाकात को लेकर अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है।

कांग्रेस नेता अजय माकन ने इस डिनर पर चुटकी ली है।  उन्होंने कहा कि बदले-बदले से सरकार नजर आते हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, “बदले बदले से मेरी सरकार नजर आते हैं। वाह केजरीवाल जी वाह! क्या पुरानी दिखावटी कुश्ती का ड्रामा खत्म? तभी गडकरी जी ने गोवा चुनाव से पूर्व-केजरीवाल पार्टी को भाजपा की मदद करने वाला बताया था।”

बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में जीएसटी कौंसिल की बैठक थी, जो देर शाम तक चली, कौंसिल के सदस्यों के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने डिनर आयोजित किया था।

जेटली और केजरीवाल की मुलाकात सिर्फ अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं के मिलने की वजह से  अटपटा नहीं लग रहा है बल्कि मानहानि मामले में दोनों नेताओं के बीच बनी कड़वाहट के बाद मिलना लोगों को दिलचस्प लग रहा है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad