Advertisement

बंद हो एक रूपये का नोट

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी इस बात की पुष्टि की है कि एक रुपये का नोट प्रचलन में नहीं आ रहा है। लेकिन फिर भी नोट छापा जा रहा है।
बंद हो एक रूपये का नोट

 छपाई की लागत के कारण सरकार को राजस्व का नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। लेकिन नोटों की छपाई बंद नहीं हो रही है। सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी में भी इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि एक रुपये के नोट का प्रचलन कम हो गया है। आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष चंद्र अग्रवाल ने इस बारे में भारतीय रिजर्व बैंक से एक रुपये के नोट के प्रचलन के बारे में जानकारी मांगी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad