बिहार कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उस समय सहम गए जब उनके केबिन में नरेंद्र मोदी की सरकार की खिचाई होंने लगी। खिचाई करने वाला कोई और नहीं बल्कि लोकसभा सांसद पप्पू यादव थे। दरअसल हुआ यह कि पप्पू इस अधिकारी से मिलने गए। शुरू में तो सरकार के कामकाज को लेकर बातचीत होती रही। अचानक पप्पू यादव ने मोबाइल पर एक वीडियो दिखाना शुरू किया। उसे देखते हुए अधिकारी महोदय को समझ में नहीं आया कि वह ञ्चया करें। दरअसल, उस वीडियो में मोदी सरकार की आलोचना के कुछ दृश्य थे। अधिकारी महोदïय इसलिए सहम गए कि आजकल प्रधानमंत्री कार्यालय अधिकारियों पर खासा नजर रखे हुए है। ऐसे में जिस सरकार में अफसर साहब काम कर रहे हैं उसकी आलोचना कैसे सुन सकते थे। अधिकारी की मुसीबत यह थी कि वह सांसद महोदय को मना भी नहीं कर सकते थे।
सहम गए आईएएस अधिकारी
बिहार कैडर के वरिष्ठï आईएएस अधिकारी उस समय सहम गए जब उनके केबिन में नरेंद्र मोदी की सरकार की खिचाई होंने लगी। खिचाई करने वाला

Advertisement
Advertisement
Advertisement