मतलब पर्यटन विकास के लिए हर संसदीय क्षेत्र का एक पर्यटन बोर्ड बनाया जाए और क्षेत्र के सांसद को उसका प्रमुख बना दिया जाए। इसी बोर्ड के पास पर्यटन बजट के खर्च की जिम्मेदारी रहे। इस प्रस्ताव के लागू होने का सर्वाधिक लाभ भारतीय जनता पार्टी और गठबंधन के सहयोगी दलों के सांसदों को होगा। मतलब हर क्षेत्र के धार्मिक उपासना स्थलों के उद्धार-विस्तार का पुण्य भी उन्हें मिल जाएगा।
सांसद के हाथ में आतिथ्य की थाली
प्रधानमंत्री सचिवालय इन दिनों इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा है कि 'पधारो म्हारो देस’ की कमान हर सांसद को सौंप दी जाए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement