भारतीय जनता पार्टी 26 मई को केन्द्र में तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करेगी। इसके लिए भाजपा पूरी जोर-शोर से अपनी उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार में लगी हुई। वहीं केन्द्र सरकार लगातार को असफल बताने वाली आम आदमी पार्टी मोदी सरकार को किसी भी मुद्दे पर या किसी भी प्लेटफार्म पर नहीं छोड़ना चाहती। आज सोशल मीडिया साइट ट्विटर का इस्तेमाल करते हुए आप ने #3साल_देश_में_हाहाकार ट्रेंड कराया।
आइए देखते हैं 'आप' ने मोदी सरकार को किन-किन मसलों पर घेरने का प्रयास किया-
गोरक्षा के नाम पर हमला
आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया है कि गोरक्षा के नाम पर देश में हिंसा और बर्बरता हो रही है।
Violence in the name of Gau Raksha has broken all records of cruelty in the country : .@SanjayAzadSln #3साल_देश_में_हाहाकार
— AAP (@AamAadmiParty) May 24, 2017
हिंसा रोकने में नाकामयाब
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हो रही हिंसा को लेकर भी आप ने बीजेपी पर निशाना साधा है। आप ने ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हिंसा को रोकने में नाकामयाब रही बीजेपी सरकार।”
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हिंसा को रोकने में नाकामयाब रही बीजेपी सरकार !#3साल_देश_में_हाहाकार https://t.co/eDU3CF65rR
— AAP (@AamAadmiParty) May 24, 2017
तीन साल जुमला सरकार
भाजपा के कार्यकाल पर तंज कसते हुए आप ने ‘तीन साल जुमला सरकार’ भी कहा है। आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो ट्विटर पर अपलोड किया है। वीडियो में संजय सिंह ने कहा कि इन तीन सालों में भाजपा सरकार ने देश में दहशत और नफरत फैलाने का काम किया है।
"दहशत से है हाहाकार, तीन साल जुमला सरकार"
— AAP (@AamAadmiParty) May 24, 2017
Do Watch: Full PC by @SanjayAzadSln on atmosphere of fear in the nation.https://t.co/S1EopDKupY
'एंटी रोमियो' पर ‘आप’ का कटाक्ष
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आते ही छेड़खानी रोकने के नाम पर सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वायड गठित किया। इस पर आप ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है, “Anti Romeo Squad वाले छेड़खानी रोकें तो हम भी साथ देंगे पर यह तो भाई-बहन को पकड़ कर पीट रहे हैं।”
Anti Romeo Squad वाले छेड़खानी रोकें तो हम भी साथ देंगे पर यह तो भाई-बहन को पकड़ कर पीट रहे हैं: @SanjayAzadSln #3साल_देश_में_हाहाकार
— AAP (@AamAadmiParty) May 24, 2017
‘सबका साथ सबका विकास’ कैसे?
मोदी सरकार का ध्येय वाक्य ‘सबका साथ सबका विकास’ पर 'आप' ने सवाल उठाए हैं, “सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं पर कभी महिला, कभी दलित, कभी मुसलमान, कभी युवा पर हिंसा हो रही है।”
सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं पर कभी महिला, कभी दलित, कभी मुसलमान, कभी युवा पर हिंसा हो रही है: @SanjayAzadSln #3साल_देश_में_हाहाकार
— AAP (@AamAadmiParty) May 24, 2017
स्मार्ट सिटी, नौकरियों के मुद्दे
प्रीति गुर्जर नाम की एक युवती ने भाजपा सरकार विकास और नौकरियों के आंकड़े देते हुए एक फोटो भी शेयर किया।
Smart cities:0
— Preity Gurjar (@gurjarpreity19) May 24, 2017
Bullet trains:0
Jobs created :Negative
GDP Growth & Inflation figures : Fake
Ram Mandir : Ha ha ha...
#3साल_देश_में_हाहाकार pic.twitter.com/9LIDnZtaVC
बता दें कि आप के द्वारा ट्रेंड कराए गए इस हैशटैग पर लगभग आठ हजार लोगों ने ट्वीट किया। बहरहाल कहा जा सकता है विभिन्न चुनावों में हार और पार्टी के भीतर हर रोज पैदा होती मुसीबत के बीच आप को इस ट्विटर ट्रेंड से जरूर थोड़ी राहत मिली होगी।