Advertisement

31 दिसंबर को सियासी पारी का ऐलान करेंगे रजनीकांत

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत 31 दिसंबर को अपनी सियासी पारी का ऐलान करेंगे। मंगलवार को चेन्नई में...
31 दिसंबर को सियासी पारी का ऐलान करेंगे रजनीकांत

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत 31 दिसंबर को अपनी सियासी पारी का ऐलान करेंगे। मंगलवार को चेन्नई में प्रशंसकों से मुलाकात के दौरान उन्होंने यह बात कही। नए साल के मद्देनजर 26 दिसंबर से छह दिनों तक प्रशंसकों से मुलाकात का उनका कार्यक्रम है।

 I am not new to politics. I got delayed.Entering is equal to victory. I will announce a decision on December 31: Rajinikanth pic.twitter.com/0WsH67ZLeS

प्रशंसकों से मुलाकात के दौरान रजनीकांत ने कहा, मैं राजनीति में नया नहीं हूं। हालांकि, थोड़ा लेट जरूर हूं। मेरी एंट्री ही जीत के बराबर है। पिछली बार मई में अपने प्रशंसकों से उन्होंने मुलाकात की थी। उस समय कहा था, यदि भगवान की इच्छा होगी, तो भविष्य में मैं राजनीति में प्रवेश कर सकता हूं। उस समय उनके जल्द राजनीति में आने की अटकलें थी। भाजपा उन्हें अपने साथ लाने का प्रयास कर रही है। सूत्रों की मानें तो रजनीकांत अलग पार्टी बनाएंगे। भाजपा या किसी अन्य दल में शामिल नहीं होंगे।


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad