Advertisement

बिहार: विजय सिन्हा की स्पीकर की कुर्सी छिनेगी? महागठबंधन ने लाया अविश्वास प्रस्ताव

बिहार के नए सत्तारूढ़ गठबंधन, 'महागठबंधन' ने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ अविश्वास...
बिहार: विजय सिन्हा की स्पीकर की कुर्सी छिनेगी? महागठबंधन ने लाया अविश्वास प्रस्ताव

बिहार के नए सत्तारूढ़ गठबंधन, 'महागठबंधन' ने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है, जो भाजपा विधायक भी हैं।

जद (यू) के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि महागठबंधन के कई विधायकों द्वारा हस्ताक्षरित एक नोटिस बुधवार को विधानसभा सचिवालय को सौंपा गया।

नीतीश कुमार द्वारा रिकॉर्ड आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ घंटे बाद यह कदम उठाया गया।

जद (यू) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा, "सिन्हा के खिलाफ प्रस्ताव पर सदन की बैठक में विचार किया जाएगा ताकि नीतीश कुमार विश्वास मत हासिल कर सकें।"

विधानसभा का विशेष सत्र 24 या 25 अगस्त को बुलाए जाने की संभावना है।

चौधरी ने कहा,"नियमों के अनुसार, बहुमत से पारित विधानसभा के प्रस्ताव द्वारा एक अध्यक्ष को पद से हटाया जा सकता है।"

विधानसभा में जहां 'महागठबंधन' के घटक दलों के कुल 164 सदस्य हैं, वहीं भाजपा के पास 77 विधायक हैं।

जद (यू) के एक अन्य नेता ने कहा, “अध्यक्ष की मंशा संदिग्ध है। उन्होंने (सरकार में बदलाव के बाद) पद से इस्तीफा देने के लिए परंपरा के अनुसार जाने से इनकार कर दिया। ”

भाजपा नीत राजग से नाता तोड़ने और 'महागठबंधन' सरकार बनाने के लिए राजद से हाथ मिलाने के एक दिन बाद कुमार ने राजभवन में बिना किसी तामझाम के बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad