गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह राज्यपाल से मिलने पहुंचे और उन्होंने अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया। विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद गुजरात की राजनीति में हलचल बढ़ गई है।
प्रेस को संबोधित करते हुए विजय रूपाणी ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि अब गुजरात की विकास यात्रा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एक नए उत्साह और ऊर्जा के साथ नए नेतृत्व में आगे बढ़नी चाहिए। ये ध्यान रखकर मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री पद के दायित्व से त्यागपत्र दिया है।"
गांधीनगर में विजय रूपाणी ने कहा, "मैं गुजरात के सीएम के रूप में सेवा करने का अवसर देने के लिए भाजपा को धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरे कार्यकाल के दौरान, मुझे पीएम मोदी के नेतृत्व में राज्य के विकास से जुड़ने का अवसर मिला।"
बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव होने में लगभग सवा साल का वक्त बचा हुआ है। 2022 के अंत तक चुनाव होने हैं। ऐसे में रुपाणी के इस्तीफे को पार्टी की आगे की रणनीति माना जा सकता है।