पुलिस ने यूट्यूब शो "इंडियाज गॉट लेटेंट" पर रणवीर इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणियों के संबंध में अब तक सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर’ अपूर्वा मखीजा समेत सात लोगों के बयान दर्ज किए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
साइबर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के पिछले एपिसोड में भाग लेने वाले 'गेस्ट' और 'जज' समेत अन्य लोगों को नोटिस जारी किया। एक अधिकारी ने बताया कि अब तक मखीजा, अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और इलाहाबादिया के मैनेजर समेत कम से कम सात लोग पुलिस के सामने पेश हुए हैं और बयान दर्ज कराए हैं।
उन्होंने बताया कि इलाहाबादिया समेत शेष लोगों के बृहस्पतिवार को पुलिस के सामने पेश होने की संभावना है। अधिकारी ने बताया कि जो लोग शहर से बाहर हैं, उनके भी एक-दो दिन में पुलिस के सामने पेश होने की संभावना है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर 1.6 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स वाले इलाहाबादिया ने माता-पिता और यौन संबंधों के बारे में टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया था।