बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल (यूनाइटेड) ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। जदयू ने घोषणा पत्र में सात निश्चय किए हैं।
गुरुवार दोपहर पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी और दूसरे वरिष्ठ नेताओं ने अपना घोषणा पत्र जारी किया।
पार्टी ने कहा है कि सत्ता में वापसी पर पार्टी 'सक्षम बिहार-स्वावलंबी बिहार' के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सात निश्चय कार्यक्रम को बढ़ाएगी और सात निश्चय पार्ट-2 कार्यक्रम को लागू करेगी।
बता दें कि बिहार में जदयू सत्ताधारी पार्टी है। जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार इस समय बिहार के मुख्यमंत्री हैं।