झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है। बुधवार की शाम करीब 7.15 बजे उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को इस्तीफा सौंप दिया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया है।
राज्यपाल के समक्ष दावा पेश करते समय हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, चम्पाई सोरेन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक प्रदीप यादव, भाकपा माले विधायक विनोद सिंह, राजद विधायक सत्यानंद भोक्ता मौजूद थे।
रांची जमीन घोटाला और उससे संबंधित मनी लांड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद चम्पाई सोरेन ने दो फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में झारखंड के कांग्रेस प्रभारी की मौजूदगी में सत्तारूढ विधायकों ने हेमंत सोरेन को नया नेता चुन लिया। बैठक में ही तय हुआ कि चम्पाई सोरेन राजभवन जाकर अपना इस्तीफा देंगे और हेमंत सोरेन सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।