Advertisement

खड़गे और राहुल की सीएम सोरेने के साथ बैठक, चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु्न खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने झारखंड में विधानसभा...
खड़गे और राहुल की सीएम सोरेने के साथ बैठक, चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु्न खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की जिसमें चुनावी रणनीति एवं तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।

सूत्रों का कहना है कि खड़गे के आवास ‘10 राजा जी’ मार्ग पर हुई इस मुलाकात में चुनावी रणनीति से जुड़ी तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।

इस दौरान सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं।

झारखंड में फिलहाल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और वाम दलों के गठबंधन की सरकार है।

कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की सोरेन के साथ यह मुलाकात हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के एक दिन बाद हुई है। हरियाणा में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है और जम्मू-कश्मीर में भी उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।

महाराष्ट्र और झारखंड में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad