Advertisement

सांसद की जीत के जश्न में कथित तौर पर बांटी गई शराब: कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता के.सुधाकर की चिक्कबल्लापुर लोकसभा सीट से जीत का जश्न मनाने के लिए...
सांसद की जीत के जश्न में कथित तौर पर बांटी गई शराब: कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता के.सुधाकर की चिक्कबल्लापुर लोकसभा सीट से जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित समारोह में शामिल लोगों को कथित तौर पर शराब की बोतल दी गई। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस कर्मी और ‘‘बाउंसर’’ अवरोधकों के पीछे खड़ी भीड़ को नियंत्रित करते हुए लोगों को शराब की बोतलें दे रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि रविवार को आयोजित कार्यक्रम में भाजपा और उसकी सहयोगी जनता दल (सेक्यूलर) के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक जमा हुए और इस मौके पर मांसाहार भी कराया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर.अशोक और भाजपा एवं जद(एस) के अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आबकारी विभाग ने कार्यक्रम में शराब परोसने का लाइसेंस जारी किया था। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी.के.शिवकुमार ने सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा से शराब परोसने के मद्दे पर जवाब देने की मांग की।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं (भाजपा के) स्थानीय नेताओं से जवाब नहीं चाहता। मैं चाहता हूं कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस पर जवाब दें। यह भाजपा की संस्कृति है।’’ जब शिवकुमार से पूछा गया कि क्या इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज की जाएगी तो उन्होंने कहा, ‘‘वह बाद की बात है; पहले पार्टी (भाजपा) को जवाब देने दीजिए।’’

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडु राव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट जारी कर कहा, ‘‘ कहते कुछ हैं और करते कुछ...भाजपा नेता शराब बांटने में व्यस्त हैं जबकि राज्य डेंगू की चपेट में है। भाजपा नेता कहां हैं जिन्होंने मेरे मैंगलोर (मंगलुरु) दौरे के दौरान तरण-ताल में तैरने पर सवाल उठाया था? क्या यह आपकी संस्कृति है?’’

सांसद सुधाकर ने कहा कि उनका उक्त कार्यक्रम से कोई लेना देना नहीं है और वह इस घटना से दुखी हैं। उन्होंने कहा कि जिसने भी शराब बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया, भले वह भाजपा का हो या जद(एस) का ‘गलत’ है और सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटना दोबारा नहीं हो।

सुधाकर ने कहा, ‘‘ भाजपा तालुका इकाई और जद(एस) कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का आयोजन किया और नेता प्रतिपक्ष अशोक को आमंत्रित किया। हम बैठक में शामिल होकर लौट गए। जो भी उसके बाद हुआ उसकी जानकारी मुझे मीडिया से मिली।’’ कर्नाटक के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि शराब आयोजकों ने बांटी या उसमें शामिल होने वालों ने उसे पी...मैंने अपने 20 साल के करियर में कभी शराब बांटने की राजनीति नहीं की। ऐसा नहीं होना चाहिए था, यह अक्षम्य है, मैंने यह सभी से कहा।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad