सरकार ने बृहस्पतिवार को संसद में कहा कि लोकपाल को अब तक अब तक भ्रष्टाचार की 2,400 से अधिक शिकायतें मिली हैं जिनमें से 2350 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है।
सिंह ने कहा, ‘‘लोकपाल संस्था की स्थापना हो चुकी है और यह पूरी तरह से काम कर रही है।’’
उन्होंने कहा कि 31 जनवरी 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार लोकपाल ने 2,426 शिकायतें दर्ज कीं जिनमें से 2,350 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में अध्यक्ष के अलावा छह सदस्य हैं, जिनमें से तीन न्यायिक सदस्य हैं।
अधिनियम की धारा 3 के अनुसार, अध्यक्ष के अलावा लोकपाल में सदस्यों की संख्या आठ से अधिक नहीं होगी और उनमें से 50 प्रतिशत न्यायिक सदस्य होंगे