Advertisement

हरियाणा में लोकसभा की 10 सीट के लिए 16 महिलाओं सहित 223 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

हरियाणा में 25 मई को लोकसभा की 10 सीट पर होने वाले चुनाव के लिए 16 महिलाओं सहित 223 उम्मीदवार मैदान में हैं।...
हरियाणा में लोकसभा की 10 सीट के लिए 16 महिलाओं सहित 223 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

हरियाणा में 25 मई को लोकसभा की 10 सीट पर होने वाले चुनाव के लिए 16 महिलाओं सहित 223 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने नामांकन पत्र वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के बाद यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के साथ-साथ करनाल विधानसभा सीट के लिए भी उपचुनाव कराया जा रहा, जिसके लिए नौ उम्मीदवार हैं और इनमें से कोई भी महिला नहीं है।

अग्रवाल के मुताबिक, 10 लोकसभा सीट के लिए 223 उम्मीदवारों में से 207 पुरुष उम्मीदवार हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, सोनीपत सीट के लिए 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है जिनमें से कोई भी महिला नहीं है।

वहीं हिसार में सबसे अधिक तीन महिला उम्मीदवार है। वहां कुल 28 प्रत्याशी हैं। कुरूक्षेत्र में सबसे अधिक 31 उम्मीदवार हैं जिनमें से केवल एक महिला है। अंबाला में दो महिलाओं समेत 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad