Advertisement

नतीजों पर बोले अखिलेश यादव- आधे से ज्यादा भ्रम दूर हुआ, संघर्ष जारी रहेगा...

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की हार को लेकर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने...
नतीजों पर बोले अखिलेश यादव- आधे से ज्यादा भ्रम दूर हुआ, संघर्ष जारी रहेगा...

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की हार को लेकर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। समाजवादी पार्टी के नेता ने इन नतीजों को भी सकारात्मक ढंग से लेने की बात कही है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, 'उत्तर प्रदेश की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद। हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है। भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा। आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा। जनहित के लिए संघर्ष जारी रहेगा।'

इससे पहले गुरुवार को नतीजों के समय अखिलेश यादव का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था।

अखिलेश यादव के रिएक्शन से साफ है कि वह वोट प्रतिशत और सीटों में वृध्दि को लेकर खुश हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आपने हमारी सीटों को ढाई गुना तक बढ़ा दिया है, जो 2017 में मिलीं 47 सीटों के मुकाबले बढ़ते हुए 125 हो गई हैं। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी का वोट प्रतिशत भी तेजी से बढ़ते हुए 20 फीसदी की बजाय 32 प्रतिशत पर पहुंच गया है। इस तरह सपा ने वोट प्रतिशत के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad