भड़काऊ बयानबाजी को लेकर जदयू और कांग्रेस ने चुनाव आयोग से अमित शाह के बिहार में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है। बिहार भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी ने तो अमित शाह से एक कदम आगे जाते हुए यहां तक कह डाला है कि पाकिस्तान और चीन सिर्फ नरेंद्र मोदी से ही डरते हैं। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, प्रवक्ता अजय कुमार और जदयू महासचिव केसी त्यागी ने मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और भाजपा पर अपने सांप्रदायिक तनाव बढ़ाकर चुनावी माहौल को बिगाड़ने का आरोप लगाया है।
लालू प्रसाद यादव ने अमित शाह को आड़े हाथों लेते हुए उनके बयान को बिहार की जनता का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि अमित शाह बिहार की जनता को पाकिस्तानी कह रहे हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने भी भाजपा अध्यक्ष की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। माकपा नेता वृंदा करात के हवाले से पार्टी ने ट्विट किया, ‘‘अमित शाह जब आप बिहार में हारेंगे तो पूरे भारत में पटाखे छोड़े जाएंगे। अपनी निश्चित हार का सांप्रदायिकरण बंद करो।’’
सोशल मीडिया पर भी अमित शाह के इस बयान की खूब खिंचाई हो रही है। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट किया, अमित शाह जी ने कहा "बिहार में बीजेपी हारी तो पाकिस्तान में पटाखे दगेंगे "हारिये तो सही पूरे "भारत" में पटाखों की गूंज सुनाई देगी शाह जी।
अमित शाह जी ने कहा "बिहार में बीजेपी हारी तो पाकिस्तान में पटाखे दगेंगे"हारिये तो सही पूरे "भारत" में पटाखों की गूंज सुनाई देगी शाह जी
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 30, 2015
Amit Shah's statement signifies that BJP does not have any substantial program of action. They can only see things in HINDU/MUSLIM terms.
— Hilal Ahmed (@Ahmed1Hilal) October 30, 2015
Amit Shah insults the millions of Biharis with his cheap, repugnant, divisive statement. https://t.co/ib4wPV6d1d
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) October 29, 2015
Amit Shah: if bjp loses terrorists in pak will celebrate. If this didn't smack of desperation it would count as stupidest poll pitch ever
— Hartosh Singh Bal (@HartoshSinghBal) October 29, 2015
Amit shah may end up calling writers and scientists Pakistanis.
— Saba Naqvi (@_sabanaqvi) October 29, 2015
Brinda Karat: @AmitShah when you lose Bihar crackers will burst all over India. Stop communalising your certain defeat. #ShahInsultsBihar
— CPI (M) (@cpimspeak) October 29, 2015