Advertisement

'आप हारिए तो सही, पूरे भारत में पटाखे छोड़े जाएंगे'

बिहार चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश में जुटी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के एक बयान पर खास विवाद खड़ा हो गया है। पूर्वी चंपरण के रक्सौल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि अगर भाजपा किसी वजह से बिहार चुनाव हार जाती है तो हार-जीत तो पटना में होगी लेकिन पटाखे पाकिस्तान में छोड़े जाएंगे। शाह के इस बयान को बिहार चुनाव में भाजपा की हताशा के तौर पर भी देखा जा रहा है।
'आप हारिए तो सही, पूरे भारत में पटाखे छोड़े जाएंगे'

भड़काऊ बयानबाजी को लेकर जदयू और कांग्रेस ने चुनाव आयोग से अमित शाह के बिहार में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है। बिहार भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी ने तो अमित शाह से एक कदम आगे जाते हुए यहां तक कह डाला है कि पाकिस्‍तान और चीन सिर्फ नरेंद्र मोदी से ही डरते हैं। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, प्रवक्ता अजय कुमार और जदयू महासचिव केसी त्यागी ने मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और भाजपा पर अपने सांप्रदायिक तनाव बढ़ाकर चुनावी माहौल को बिगाड़ने का आरोप लगाया है।

लालू प्रसाद यादव ने अमित शाह को आड़े हाथों लेते हुए उनके बयान को बिहार की जनता का अपमान बताया है। उन्‍होंने कहा कि अमित शाह बिहार की जनता को पाकिस्‍तानी कह रहे हैं। मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ने भी भाजपा अध्‍यक्ष की टिप्पणी पर कड़ी आप‍त्ति जाहिर की है। माकपा नेता वृंदा करात के हवाले से पार्टी ने ट्विट किया, ‘‘अमित शाह जब आप बिहार में हारेंगे तो पूरे भारत में पटाखे छोड़े जाएंगे। अपनी निश्चित हार का सांप्रदायिकरण बंद करो।’’ 

सोशल मीडिया पर भी अमित शाह के इस बयान की खूब खिंचाई हो रही है। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट किया, अमित शाह जी ने कहा "बिहार में बीजेपी हारी तो पाकिस्तान में पटाखे दगेंगे "हारिये तो सही पूरे "भारत" में पटाखों की गूंज सुनाई देगी शाह जी। 

 


 






 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad