Advertisement

भाजपा ने यूपी में 'कसाब' को भून डाला

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी चुनाव में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी का एक संक्षिप्त नाम उछाला था। उन्होंने इसे मुम्बई हमले में पकड़े गए एवं बाद में फांसी पर लटकाए गए आतंकवादी 'कसब' का नाम दिया था। कसब यानी क से कांग्रेस, स से समाजवादी पार्टी एवं ब से बहुजन समाज पार्टी। उन्होंने लोगों से चुनाव में कसब से छुटकारा पाने का आह्वान किया था। नतीजों को देखते हुए हम कह सकते हैं - भाजपा ने यूपी में कसब को भून डाला। सपा, बसपा व कांग्रेस तीनों का सूपड़ा साफ।
भाजपा ने यूपी में 'कसाब' को भून डाला

अमित शाह ने चौरा चौरी की एक चुनावी सभा में इस संक्षिप्त नाम को उछालते हुए कहा था कि लोग कसब से दूसरा अर्थ न निकालें। कसब से उनका मतलब सिर्फ कांग्रेस, समाजवादी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी से है। अमित शाह पर इस तंज के जरिए चुनाव को सांप्रदायिकता के रास्ते धकेलने का आरोप लगाया गया। उल्लेखनीय है कि 2008 में हुए मुम्बई हमले में कसाब ही एकमात्र आतंकवादी था जिसे जिंदा पकड़ा गया था। बाद में उसे फांसी दे दी गई थी। कसब ने एके 47 से लोगों को भून डाला था।

यूपी चुनाव में संक्षिप्त नाम का व्यंग खूब चला। पीएम मोदी ने इन तीनों पार्टियों को स्कैम ( घोटाला) का नाम दिया था। एस से समाजवादी पार्टी, सी से कांग्रेस और ए से अखिलेश। पीएम मोदी ने बहुजन समाज पार्टी को बेहनजी समाजपार्टी का नाम भी दिया था।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad