बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा की शेष 172 में से 94 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को जारी है। इस चरण में कुल 1463 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इस चरण से भाजपा को खासी उम्मीदें हैं। 94 में से 46 सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवार उतारे हैं। दूसरे चरण में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के 4 मंत्रियों समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है। 17 जिलों में हो रहे इन चुनावों में कुल 2.85 करोड़ मतदाताओं में से लगभग 55.05 प्रतिशत मतदाताओं ने तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
चुनाव आयोग के अनुसार, मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक 41.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। दरभंगा में अब तक का सबसे कम मतदान 26.73 प्रतिशत, इसके बाद पटना में 28 प्रतिशत दर्ज किया गया है। दोपहर 1 बजे अनुमानित कुल मतदान 32.82 प्रतिशत था। हसनपुर, जहां से लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव मैदान में हैं, ने दोपहर 1 बजे तक अनुमानित 38.83 फीसदी वोट हासिल किए हैं। परसा में तीस फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जहां से जदयू के चंद्रिका राय, तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या के पिता चुनाव लड़ रहे हैं।
वैशाली जिले के राघोपुर में पहले छह घंटे में 36.09 फीसदी वोट डाले गए। यहां से राजद नेता तेजस्वी यादव मैदान में हैं। राज्यपाल फगुआ चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उनके डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, महागठबंधन के तेजस्वी यादव और लोजपा प्रमुख चिराग पासवान सहित प्रमुख हस्तियां अपना वोट डाल चुके हैं। नीतीश कुमार ने मतदान केंद्र के बाहर इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों से बात नहीं की, जबकि तेजस्वी यादव ने मतदान के बाद कहा कि लोग सरकार से "नाराज़" हैं और वे शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और कानून व्यवस्था के लिए मतदान करेंगे। पूर्व सीएम और लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार को बदलाव की जरूरत है।
इस चरण के मतदान में पथ निर्माण मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार नंदकिशोर यादव, ग्रामीण विकास मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रत्याशी श्रवण कुमार, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, उनके बड़े भाई एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव, मंत्री रामसेवक सिंह, लालू यादव के समधी चंद्रिका राय, काली पांडेय, नितिन नवीन, कांग्रेस नेता एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा, राजद के प्रधान महासचिव एवं पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, पूर्व सांसद लवली आनंद, पूर्व सांसद रामा सिंह की पत्नी बीना सिंह की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है।