Advertisement

महाराष्ट्र: शिवसेना-एनसीपी धीरे-धीरे कर रही हैं खेल, अब भाजपा को नहीं रहा है सूझ

महाराष्ट्र में शिवसेना ने भाजपा पर पलटवार करते हुए जलगांव नगर पालिका पर अपना कब्जा जमा लिया है। यह...
महाराष्ट्र: शिवसेना-एनसीपी धीरे-धीरे कर रही हैं खेल, अब भाजपा को नहीं रहा है सूझ

महाराष्ट्र में शिवसेना ने भाजपा पर पलटवार करते हुए जलगांव नगर पालिका पर अपना कब्जा जमा लिया है। यह उटलफेर तब हुई जब भाजपा के 29 सभासदों ने पाला बदलकर शिवसेना के पक्ष में वोट कर  दिया। इसके पहले फरवरी में भी भाजपा को इस तरह का झटका लगा था। उस वक्त एनसीपी उम्मीदवार ने भाजपा उम्मीदवार को हराकर सांगली शहर का मेयर पर जीत हासिल की थी।


गुरुवार को जलगांव नगर पालिका के मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव हुए । उस दौरान भाजपा के 29  सभासदों ने पार्टी के खिलाफ जाकर शिवसेना के उम्मीदवार का समर्थन कर दिया।खास बात यह है कि,कि 73  सदस्यों वाली नगर पालिका में सभासद भाजपा के हैं। जबकि शिवसेना को केवल 15  सीटों पर ही जीत मिली थी। उसके बावजूद शिवसेना के मेयर ने नगरपालिका सीट पर कब्जा कर लिया। मतदान में शिवसेना की उम्मीदवार को 45 जबकि बीजेपी उम्मीदवार को सिर्फ 30 वोट मिला ।


ऐस ही झटका भाजपा को गुजरात के गोधरा में एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने दिया है। जहां पर ज्यागा संख्या बल होने के बावजूद भाजपा का मेयर नहीं बन पाया और निर्दलीय सभासदों ने ओवैसी की पार्टी का समर्थन कर दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad