Advertisement

महाराष्ट्र में बीजेपी ने की 125 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा, 124 पर लड़ सकती है शिवसेना

महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आखिर लंबे समय से चल रही...
महाराष्ट्र में बीजेपी ने की 125 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा, 124 पर लड़ सकती है शिवसेना

महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आखिर लंबे समय से चल रही खींचतान को खत्म करते हुए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 125 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। वहीं, खबर ये भी है कि शिवसेना ने 124 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। भाजपा शिवसेना और कुछ छोटे दलों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ सकती है।

भाजपा की लिस्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम से, महाराष्ट्र बीजेपी के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल कोथरूड से और पंकजा मुंडे परली से चुनाव लड़ेंगे।  

लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले राधाकृष्ण विखे पाटिल को शिरडी से टिकट दिया गया है। वहीं, राज्यमंत्री गिरीश महाजन को जामनेर से उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी ने 12 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं और 52 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है।

इस संबंध में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। वहीं, सतारा लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इस सीट से छत्रपति शिवाजी के वंशज उदयन भोसले को मैदान में उतारा गया है।  

यहां देखें पूरी लिस्ट

 

2014 विधानसभा चुनाव में अलग-अलग चुनाव लड़ी थी बीजेपी और शिवसेना

साल 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ी थी। उस वक्त बीजेपी 122 सीटें जीतने में कामयाब रही थी जबकि शिवसेना को 63 सीटें मिली थीं। 2014 के चुनाव में कांग्रेस 42 सीटें और एनसीपी 41 सीटें जीतने में कामयाब रही थी।

जानें कब हैं चुनाव

288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी के पास 122 सीटें हैं। वहीं, शिवसेना के पास 63 सीटें हैं।
चुनाव की घोषणा- 21 सितंबर

नोटिफिकेशन की तारीख- 27 सितंबर

नामांकन की आखिरी तारीख - 4 अक्टूबर

स्क्रूटनी की तारीख- 5 अक्टूबर

नामांकन वापसी की तारीख- 7 अक्टूबर

चुनाव प्रचार का आखिरी दिन-19 अक्टूबर

चुनाव की तारीख- 21 अक्टूबर

मतगणना की तारीख- 24 अक्टूबर

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad