Advertisement

लोकसभा चुनाव के परिणामों के बीच कांग्रेस मुख्यालय में जश्न, ‘आप’ के कार्यालय में पसरा सन्नाटा

लोकसभा चुनाव की मतगणना के बीच दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के मुख्यालय में जश्न का...
लोकसभा चुनाव के परिणामों के बीच कांग्रेस मुख्यालय में जश्न, ‘आप’ के कार्यालय में पसरा सन्नाटा

लोकसभा चुनाव की मतगणना के बीच दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के मुख्यालय में जश्न का माहौल है जबकि चुनाव में उसकी सहयोगी रही आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय में सन्नाटा पसरा है।

कई राज्यों में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए एआईसीसी कार्यालय के बाहर ढोल और नगाड़ों की गूंज सुनाई दे रही है, जबकि पार्टी समर्थक और कार्यकर्ता नाच-गाकर जश्न मना रहे हैं।

मतगणना के शुरुआती रुझान भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीद से विपरीत प्रदर्शन को दर्शाते हैं जो अपने गढ़ उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में भारी नुकसान का सामना करता दिख रहा है।

राउज एवेन्यू स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। रुझानों के अनुसार दिल्ली में पार्टी के चारों उम्मीदवार पीछे हैं। दिल्ली की सभी सात सीट पर भाजपा आगे है। दिल्ली में पार्टी की संभावित जीत को लेकर भाजपा मुख्यालय में भी जश्न मनाने का दौर पहले ही शुरू हो चुका है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad