Advertisement

कांग्रेस की नई लिस्ट, गुजरात की 6 सीटों पर किया उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे राजनीतिक दल लगातार अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रहे हैं।...
कांग्रेस की नई लिस्ट, गुजरात की 6 सीटों पर किया उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे राजनीतिक दल लगातार अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रहे हैं। कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने गुजरात से 6 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। पार्टी ने इस लिस्ट में बनासकांठा, साबरकांठा, अमरेली, भावनगर, खेड़ा और सूरत से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।

पार्टी की तरफ से जारी सूची में बनासकांठा से पार्थीभाई भाटोल को टिकट दिया है तो साबरकांठा से राजेंद्र ठाकोर को उम्मीदवार बनाया है। अमरेली से परेश धनानी, भावनगर से मनहर पटेल, खेड़ा से बिमल शाह और सूरत से अशोक अधेवदा को टिकट दिया गया है।

यहां देखें पूरी लिस्ट-

इससे पहले किया था 4 उम्मीदवारों का ऐलान

इससे पहले कांग्रेस गुजरात से 4 और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। पार्टी ने गुजरात की हाई प्रोफाइल सीट गांधीनगर से डॉक्टर सी जे चावडा को टिकट दिया है। गुजरात की गांधीनगर सीट से पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी चुनाव लड़ते थे लेकिन इस बार भाजपा ने उनके जगह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को टिकट दिया है। वर्तमान में शाह गुजरात से राज्यसभा सांसद है।

2014 के चुनाव में भाजपा ने दर्ज की थी सभी सीटों पर जीत

पार्टी ने इसके साथ ही अहमदाबाद ईस्ट से गीताबेन पटेल, सुरेंद्रनगर से सोमभाई पटेल और जामनगर से मुरुभाई कंडोरिया से प्रत्याशी बनाया था। गुजरात में लोकसभा की 26 सीट हैं। 2014 के चुनाव में भाजपा ने यहां की सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि कांग्रेस का यहां खाता भी नहीं खुला था।

गुजरात में लोकसभा की 26 सीटों में से 24 पर उम्मीदवारों की घोषणा

बता दें कि इस लिस्ट के जारी होने के बाद कांग्रेस ने अब तक गुजरात में लोकसभा की 26 सीटों में से 24 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। यहां नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अप्रैल है। गुजरात में चुनाव तीसरे चरण में 23 अप्रैल को होगा जबकि नतीजे 23 मई को घोषित जारी होंगे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad