राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी दलों का प्रचार अभियान जोरों पर है। इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रचार के दौरान नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में उनकी कैम्पेन गाड़ी को तोड़ा गया है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''हमारे कार्यकर्ताओं को भी अमित शाह जी के गुंडे डराने धमकाने मे लगे हुए हैं। उन्होंने उस पोस्ट को भी टैग किया जिसमें 'आप' ने लिखा, ''प्रचार से रोकने के लिए भाजपा के गुंडों द्वारा पूरी दिल्ली में हिंसा ज़ारी है। बीजेपी के गुंडे पूरी दिल्ली में आतंक मचा रहे हैं, ‘आप’ कार्यकर्ताओं की प्रचार सामग्री छीन रहे हैं, LED Screen वाली गाड़ियों पर हमला कर रहे हैं।'
हमारे कार्यकर्ताओं को भी अमित शाह जी के गुंडे डराने धमकाने मे लगे हुए हैं। #amitshahkigundagardi https://t.co/MOQKDf7MPZ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 2, 2025
केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए आगे कहा, ''लेकिन दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग अमित शाह के इशारे पर खामोश बैठकर सिर्फ़ तमाशबीन बने हुए हैं। दिल्लीवाले, इस गुंडागर्दी और हिंसा के लिए भाजपा को बुरी तरह हरा कर सबक सिखाएंगे।''
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक दूसरे पोस्ट में लिखा, ''किसी ने नहीं सोचा था कि दिल्ली में ऐसे खुले आम गुंडागर्दी हो सकती है।'' उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के पोस्ट को भी टैग किया। इस पोस्ट में सीएम आतिशी ने लिखा, ''दिल्ली में गुंडागर्दी की हदें पर हो गई हैं, चुनाव में हार की बौखलाहट से अब बीजेपी के कार्यकर्ता गली गली में गुंडागर्दी कर रहे हैं। यह वीडियो देखिए। गोविंदपुरी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से हाथापाई कर के पर्चे छीने जा रहे हैं।
किसी ने नहीं सोचा था कि दिल्ली में ऐसे खुले आम गुंडागर्दी हो सकती है। #amitshahkigundagardi https://t.co/YbvZnOcuIX
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 2, 2025
''