7वीं बार सांसद चुने गए, टीकमगढ़ के भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार 17वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर होंगे। वे नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाएंगे। वीरेंद्र कुमार खटीक दलित समुदाय से आते हैं और उनकी पहचान सहज-सरल नेता की है।
टीकमगढ़ से सांसद वीरेंद्र कुमार सागर के रहने वाले हैं। सात बार में से चार बार वह सागर से ही चुनाव जीत कर संसद पहुंचे हैं। नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में वह अल्पसंख्यक मंत्रालय एवं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में राज्यमंत्री थे।
लोकसभा के नियमित स्पीकर के चुनाव से पहले कामकाज को अंजाम देने के लिए प्रोटेम स्पीकर को नियुक्त किया जाता है। अमूमन सबसे वरिष्ठ सदस्य को ही प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। इसके बाद नए स्पीकर का चुनाव होता है और फिर सदन की कार्रवाई नियमित स्पीकर ही करते हैं।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    