विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में हो रहे मतदान के दौरान काफी गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। इस बीच जेजेपी नेता और उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ने 6 लोगों के खिलाफ उन पर हमला करने का आरोप लगाया है। हालांकि इन नामों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
दुष्यंत ने आरोपों में कहा कि मेरे ऊपर गिलास फेंक कर मारा गया और धक्का-मुक्की की गई। वहीं दुष्यंत के आरोपों के बाद जींद के डूमरखां गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है। तनाव को देखते हुए पैरा मिलिट्री फोर्स और भारी पुलिस बल, एसपी अश्विन शैणवी और डीसी आदित्य दहिया गांव के पोलिंग बूथ में पहुंचे हुए हैं।
इससे पहले दुष्यंत चौटाला अपनी मां और बाढ़डा से उम्मीदवार नैना चौटाला व पत्नी के साथ मतदान करने के लिए सिरसा पहुंचे। दुष्यंत चौटाला हरियाणा के दिग्गज नेता ओपी चौटाला के पोते हैं। इनेलो में खींचतान के बाद दो फाड़ होने की वजह से जननायक जनता पार्टी(जेजेपी) अस्तित्व में आई है। इस बार जेजेपी ने कई सीटों पर पूर्व सांसदों, विधायकों को टिकट दिया है।