Advertisement

चुनाव आयोग का ऐलान, सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर दस जुलाई को होंगे उपचुनाव

चुनाव आयोग ने सोमवार को 10 जुलाई को पश्चिम बंगाल की चार सीटों सहित सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर...
चुनाव आयोग का ऐलान, सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर दस जुलाई को होंगे उपचुनाव

चुनाव आयोग ने सोमवार को 10 जुलाई को पश्चिम बंगाल की चार सीटों सहित सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की। उपचुनाव मौजूदा सदस्यों की मृत्यु या इस्तीफे के कारण बनी रिक्तियों के खिलाफ होने हैं।

जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उनमें रूपौली (बिहार), रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला (सभी पश्चिम बंगाल), विक्रवंडी (तमिलनाडु), अमरवाड़ा (मध्य प्रदेश), बद्रीनाथ और मंगलौर (उत्तराखंड), जालंधर पश्चिम (पंजाब) तथा देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश) शामिल हैं। 

चुनाव की अधिसूचना 14 जून को जारी की जाएगी, नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून है, 24 जून को मतदान पत्रों की जांच की जाएगी और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून है।

उपचुनाव 10 जुलाई को होंगे और वोटों की गिनती 13 जुलाई को होगी। चुनाव आयोग ने कहा कि उपचुनाव 15 जुलाई से पहले पूरा करना होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad