पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सभी चरण समाप्त हो गए हैं। इस बीच गुरुवार को आए एक्जिट पोल के मुताबिक राज्य में इस बार चौंकाने वाले परिणाम आ सकते हैं। जहां बीजेपी और टीएमसी में कांटे की टक्कर बताई जा रही है, वहीं उसकी मुखिया ममता बनर्जी नंदीग्राम में हार सकती हैं।
इंडिया टीवी पीपल्स प्लस के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को बंगाल में बड़ी बढ़त मिलते दिखाया गया है, वहीं नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी से हारने का भी अनुमान जताया गया है।
बता दें कि नंदीग्राम बंगाल चुनाव 2021 का सबसे आकर्षक विधानसभा क्षेत्र है। इस सीट पर कभी उनके खास रहे सुवेंदु अधिकारी उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं। बता दें कि ममता बनर्जी ने इस बार अपनी परंपरागत भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम से लड़ने का निर्णय किया। प्रचार के दौरान सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया था कि वह ममता बनर्जी को 50 हजार से अधिक वोटों से हराएंगे। इंडिया टीवी का एग्जिट पोल भी अधिकारी की जीत और ममता की हार का अनुमान जता रहा है।
बहरहाल दो मई को दोनों के दावों की सचाई सामने आ जाएगी।